Saturday 9 September 2017

छोड़ दे माजी के ग़म रोता है क्या





दर्द का रिश्ता भला  ढोता  है  क्या
छोड़ दे माजी के ग़म, रोता है क्या

ज़िक्र  क्यों नाकामियों  का कर रहा
जो हो गया वो हो गया रोता है क्या

आदमी  बोता  है जो  वह काटता
जान कर भी ज़ह्र तू बोता है क्या

दाग़ दामन के  कभी  मिटते  नहीं
हाए अब तू अश्क़ से धोता है किया

अहले दिल से पूछ ले क़ीमत कभी
इश्क़ दौलत है बड़ी, खोता है क्या

एक दिन सब  कुछ फ़ना हो जाएगा
फिर किसी की मौत पर रोता है क्या

कौन जाने कब ये किस्सा ख़त्म हो
तेरा किस्सा मुख़्तसर होता है क्या

रफ़्ता-रफ़्ता उम्र हिमकर ढल रही
बैठे- बैठे वक़्त तू खोता है क्या

 © 
हिमकर श्याम


(चित्र गूगल से साभार)


4 comments:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, डॉ॰ वर्गीज़ कुरियन - 'फादर ऑफ़ द वाइट रेवोलुशन' “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  2. वाह्ह...बहुत खूब👌👌

    ReplyDelete
  3. लाजवाब रचना....
    वाह!!!

    ReplyDelete
  4. रफ़्ता-रफ़्ता उम्र हिमकर ढल रही
    बैठे- बैठे वक़्त तू खोता है क्या
    ....वाह्ह बहुत खूब :)

    ReplyDelete

आपके विचारों एवं सुझावों का स्वागत है. टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.